अंतरिक्षयान-Episode-3 प्रतापसिंह को मिलने ओबोरॉय और रमेशचन्द्र चले

सुम साम रास्ता.. चारो और सन्नाटा.. कार धीरे धीरे जा रही थी..थोड़े थोड़े समय में बारिश की बौछार.. बिजली की गडगडाट की आवाज..बार बार होती लाइट जैसे कोई फ़ोटो खिचता हो..अभी रास्ता ७० किलो मीटर का था.. बुरे फसे थे ओबोरॉय और उनका फेमिली.. उनकी वाइफ प्रेगनेट थी कब बेबी का जन्म हो पता नही !!

Bhagavad Gita: Chapter 4, Verse 37-यथैधांसि समिद्धोऽग्निर्भस्मसात्कुरुतेऽर्जुन

किस तरह से हमारे कर्म अपने संस्कारो के साथ नष्ट होते है. यह बात भगवद गीता हमे शिखाती है. कोई भी कर्म ऐसा नही है जो अपनी छाप न छोड़े यही बात हमे कभी कभी परेशान करके रख देती है. क्योकि बुरी आदते हमे धीरे धीरे और भी निचे गिरा देती है

अंतरिक्षयान-Episode 1 क्या हुवा ओबोरॉय के साथ ?-Upanyas in hindi

सुम साम रास्ता.. चारो और सन्नाटा.. कार धीरे धीरे जा रही थी..थोड़े थोड़े समय में बारिश की बौछार.. बिजली की गडगडाट की आवाज..बार बार होती लाइट जैसे कोई फ़ोटो खिचता हो..अभी रास्ता ७० किलो मीटर का था.. बुरे फसे थे ओबोरॉय और उनका फेमिली.. उनकी वाइफ प्रेगनेट थी कब बेबी का जन्म हो पता नही !!

ऐसी सोच जो जीवन को प्रेरणा दे-Positive thoughts in Hindi

positive-thoughts-in-hindi

जीवन की बागडोर किसके हाथमे है ? आपको मालूम है ? सोच के हाथो में !! एक अच्छा खासा इन्शान जिनके पास बहुत कुछ है, लेकिन अगर वह कमजोर सोच रखे तो उनकी विकास यात्रा अटक जाएगी. वह बहुत कुछ कर शकता था लेकिन केवल एक नकारात्मक सोच उनको रोकने के लिए काफी है !!

ध्यान करना चाहते हो तो ये पहले जान लो !!-meditation kaise kare ?

ध्यान मतलब खाली होना..जब हम मन से उपर उठेगे और थोडा खाली होगे की तुरंत हमारे भीतर हमारी अपनी चेतना भगवान की शक्ति का अहेसास होने लगेगा.. यही ध्यान है

क्या आप ज्यादा सोचने की बीमारी से पीड़ित है ? -depression meaning in hindi

आज विश्वमे काफी सारे लोग डिप्रेशन की समस्या से जुज रहे है. W.H.O एक आकडे के मुताबिक चार मेसे एक व्यक्ति अवसाद से पीड़ित है. इसमें भी भारत में ये संख्या बहुत बड़ी है. ताजुब की बात तो यह है की जो अवसाद से पीड़ित है उसे मालूम ही नही है की वह अवसाद से पीड़ित है. इसलिए वह ऐसे ही जीता रहता है और समस्या औरभी बदतर हो जाती है.

जवानी में असली ताकत के लिए ये करे !-brahmacharya ka palan kaise kare

ब्रह्मचर्य के इतने लाभ है की कई युवान आज दो साल, तिन साल तक का ब्रह्मचर्य का पालन करने लगे है. खास करके आज के जमाने में mobile, internet आदि बहुत बढ़ गये है. इसमेंभी जबसे पोर्नोग्राफी की भरमार उसमे डालनी शुरू हुई की युवान इसमें फसते चले गए.

कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन-karmanye vadhikaraste shlok

प्रथम द्रष्टि में तो ये इतना ही समज आ शकेगा की यहा पर केवल इतना कहा गया है की कर्म करते रहो लेकिन फल के बारेमे न सोचो लेकिन यहा पर इनसे ज्यादा बहुत कुछ समजाय गया है. निचे दिए गये point का आप अभ्यास करेगे तो मालूम होगा की ये कर्म को सफल करने की तरकीब है

Spirituality meaning in hindi-धर्म और अध्यात्म में क्या अंतर है ?

पशु और मानव में यही एक अंतर है जिसे वह अलग पड़ता है. पशु को खान, पान और प्रजनन का ही पता होता है. लेकीन मनुष्य को अक्सर एक परेशानी सताती है की वह कौन है ? उसे खो जाने का, छुट जाने का और कोई मुसीबत आने का डर सदेव रहता है !.