अंतरिक्षयान-Episode-3 प्रतापसिंह को मिलने ओबोरॉय और रमेशचन्द्र चले
सुम साम रास्ता.. चारो और सन्नाटा.. कार धीरे धीरे जा रही थी..थोड़े थोड़े समय में बारिश की बौछार.. बिजली की गडगडाट की आवाज..बार बार होती लाइट जैसे कोई फ़ोटो खिचता हो..अभी रास्ता ७० किलो मीटर का था.. बुरे फसे थे ओबोरॉय और उनका फेमिली.. उनकी वाइफ प्रेगनेट थी कब बेबी का जन्म हो पता नही !!