
मित्रो, आम तौर पर देखा जाये तो ये सफलता शब्द बहुत ही प्रचलित हो गया है. उनके बारेमे आपको ढेर सारे वीडियो और ब्लॉग भी मिल जायेगे ! ये तो बड़ा आसान है.
लेकिन क्या आपको मालूम है की ये सफलता के बारेमे सोचते समय कुछ गलतीया हम कर बैठते है. इसलिए या हम सफल नही होते, या तो सफलता मिलने पर भी हमे इतनी ख़ुशी नही मिलती जितनी हमने सोची थी.
अगर इस तरह से देखा जायेतो ये एक भेड़चाल बन गई है. एक ने कहा दुसरे ने सुना फिर दुसरे ने कहा तो तीसरे ने सुना… इस तरह से एक ही बात को अलग अलग रुपमे दर्शाते रहते है लोग ! इनका result of success ये आता है की जो सफल होने ही वाले थे वही सफल होते है.
और लोग ये मानने लगते है की देखो ये इस तरह से सफल हो गया. इसे खोखली मान्यता fake belief भी कह शकते है. कोई एक सफल व्यक्ति ये कार्य कर रहा था इसलिए हम भी ये करने लगे तो ये बात कुछ हजम होने वाली नही है.
एक उद्योगपति अपने पिछले समय में घर घर जाके साबून की टिकिया बेच रहा था. अगर कोई ये पढ़े और स्वयम भी ये करने लगे तो वह भी वैसा ही बन जायेगा ऐसा नही हो शकता. तो उसे क्या करना चाहिए. ?
दूसरी बात हमारा जो ब्लॉग है वह केवल उपर उपर की बात बताने के लिए नही है. यहा आप को ये बात समजने को मिलेगी की सफलता एक सापेक्ष ख्याल है. मतलब की उनका कोई मापदंड नही है. दुसरो की तुलना पर ये आधारित है.
सफलता से एक आनंद का अहेसास होता रहना चाहिए अगर वह न मिले तो ये एक बोझ बन जयेगा. कभी कभी तो ऐसे सफल लोग स्वयम भी जानते है की हम सफल होने के बाद आनंदित नही है.
Table of Contents
सफलता का राज यह है की हुबहू नकल करना छोडो-how to get success
जब कोई सफल इन्शान के बारेमे पढ़ते है सुनते है या देखते है तब तुरंत ही हमे ऐसा ही हुबहू बनने की चाह उमड़ पड़ती है. माफ़ कीजिये !! लेकिन हमारी यही चाह को देखकर ही सफल लोग भी ज्यादा दिखावा करते है. बहुत सारे motivational speaker भी ये सब जलवे दिखाके आपको प्रलोभित करते है. हालाकि आगर आप प्रोत्साहित हो तो इसमें कोई गलत भी नही.
लेकिन केवल नकल करने लगे तो थोड़े दिन में ही आप थक जायेगे आपको ऐसा भी लगने लगेगा की अरे में तो कुछ नही कर पाया. क्योकि हरेक व्यक्ति एक ही जैसा मतलब की एक ही क्षेत्र में और एक ही स्थिति के नही बनते !!
हरेक की कक्षा अलग अलग हो शकती है.इसे किसी खास सांचे-ढांचे या मॉडल में फिट नहीं किया जा सकता क्योकि ये व्यक्तित्व विकास की प्रक्रिया है. आप केवल किसी के जैसा बनने के बजाय अपने व्यक्तित्व पर ध्यान दे अपने आप को बहेतर बनाने में लग जाएँ. किसी के जैसा हूबहू बनने के सोचने से बजाय कुछ अलग दिशा में जिसमे आप कुछ कर शकते हो उस तरफ प्रयास करे
हा एक बात है की आप उसमे से प्रेरणा ले शकते है उसने जिस तरह की महेनत की है उस तरह की महेनत आप अपने subject पर कर शकते है. मतलब की एक काम जो आपको पसंद है उनको बस करते जाये करते जाये उसमे महेनत कीजिए धीरे धीरे उनका result जरुर आएगा लेकिन भेड़ चाल की तरह उसने जो किया हुबहू में वैसा ही करुगा ऐसा नही..
कार्य के प्रति लगाव रखे नही के उनके बाद वाले परिणाम पर – Love your work
आपको जानके ये ताजुब होगा की सदीओ पहले जब ऐसे कोई स्पीकर भी नही थे तब work is worship का सिध्धांत भगवानने गीतामे दिया था !! जो विश्व में बहुत फेमस हो गया है.
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन-जरुर पढ़े
कार्य कि शुरुआत और उनपर थोडा लम्बे समय तक लगे रहना चाहिए. कल के प्रति मतलब की कार्य के result