ऐसी सोच जो जीवन को प्रेरणा दे-Positive thoughts in Hindi

मित्रो, जीवन की बागडोर किसके हाथमे है ? आपको मालूम है ? सोच के हाथो में !! एक अच्छा खासा इन्शान जिनके पास बहुत कुछ है, लेकिन अगर वह कमजोर सोच रखे तो उनकी विकास यात्रा अटक जाएगी. वह बहुत कुछ कर शकता था लेकिन केवल एक नकारात्मक सोच उनको रोकने के लिए काफी है !!

इस तरह से बहुत आनंद का अहेसास होता हो लेकिन उसमे अगर थोडा सा असंतोष या चिंता का भाव डाल दिया जाये तो तुरंत सभी आनंद के भाव चले जाते है.

positive-thoughts-in-hindi

हम व्यंग में कह शकते है की, “अगर किसीके साथ बदला लेना हो तो उनके mind में daily नकारात्मक सोच डालते रहो वह अपने आप ही टूटू जायेगा” bad effect of negative thinking.

यह बात कही है हमने व्यंग में लेकिन उनके बारेमे सोचना जरूरी है. क्योकि हमारे जीवन में भी ऐसा हो शकता है. कोई हमारे मस्तिष्क में अगर इस प्रकार की सोच डालता रहे तो उनसे हमें दूर रहना चाहिए. क्योकि वही हमारा दुश्मन हो शकता. भले ही वह अनजाने में करता हो, फिर भी हमे संभल जाना चाहिए. negative thinking effect on the brain.

यहा पर मुजे ये आर्टिकल लिखते हुवे ख़ुशी होती है की एक बहुत बड़ा खजाना आपके सामने रखा जायेगा. हलाकि मेरा विचार तो आपको हररोज एक नई सोच देने का है जो आपको निरंतर आगे बढने में प्रेरित करता रहे !! आप निरतर दिव्य सोच से तरबतर हो. कार्य में आपको उत्साह मिलता रहे.

खास करके युवा मित्रो को तो ये बहुत ही लाभदाइ साबित होने वाला है. क्योकि आज के इस नेगेटिव महोल में अगर इस तरह से good thoughts in hindi about life मिलता रहे तो हमारी जीवन की गड्डी निरतर दोड़ती रहे. good effect of positivity in our life. good effect of positivity in our mind.

हमारा पूरा तरीका कुछ इस प्रकार का रहेगा. अलग अलग प्रकार की नई सोच डाली जाएगी और उनके अनुरूप शक्य हो शके तो आर्टिकल भी डाले जायेगे ताकि सिध्धांत और सोच आपको जल्दी से समज में आ जाये. positive live quotes.

positive-thoughts

ध्येय के बारेमे सोचते हो तो शुरूआत कीजिए क्योकि बिना कार्य के सोच कागज की नाव है.

सफलता अंतिम पड़ाव का नाम नही ये एक शृखला है उपर उठने की.. बढ़ते हुवे प्रत्येक कदम अपने आप में एक सफलता है.

मित्रो सफलता हासिल करना कोई जादुई छड़ी नही. जादुई छड़ी से हासिल की गई सफलता में कोई मज़ा भी नही !! जैसे कोई उपरके मजले पर जाता है तब सीडीया होती है. ये सिडियो के प्रत्येक स्टेप हमे थोडा थोडा उपर उठाते है.

इसी तरह जैसे हम एक कदम आगे बढ़े की तुरंत हमे एक स्टेप सफलता हासिल हुई ऐसा मानना चाहिए ! उनका आनंद भी मनाना चाहिए और फिर आगे बढने के लिए तैयारी भी कर नई चाहिए लेकिन इनका मतलब ये नही की हमे कुछ मिलाही नही !

क्योकि अतिम चरण तक पहोचने के बाद ही सफल हुए ऐसा नही. ये जीवन एक ज्यादा मजले वाली इमारत है. एक सीडी पूरी होते ही हम एक मजले पर पहोच जाते है. फिर वहा नई सीडी दिखाई पडती है. इस तरह हम उपर उठते जाते है. अगर केवल असंतोष को ही साथ रखेंगे तो हमे आनंद मिलेगा ही नही !! असंतोष की आग में हम जलते रहेगे.

हमे कोशिश करते रहनी चाहिए, क्योकि ये हो शकता है की हमारा आखरी कदम सचमे आखरी हो.

सफलता आखिरमे हमारे प्रयासों का ही निखार है.

सुबह की शुरुआत ऐसी सोच से कीजिए की हमे रात को अच्छी नींद आ जाये

हारा वह नही जो निष्फल हो गया ….!!! हारा वह है जो निष्फलता से डर कर प्रयास को ही छोड़ गया ….!!!

सही दिशा सफलता की कुंजी है क्योकि गलत राह अंतमे घोर निराशा दिलाती है ..

अगर आप जीवन में ऐसा सोचते हो की में कुछ कर नही पाता तो तुरंत कोई प्रारंम्भ की जिए क्योकि शुरुआत करना ही विकास है… आगे की यात्रा तो हमारे बढ़ते कदम ही करायेगे

Leave a Comment