ज्ञानप्राप्ति प्रारंभिक कोर्स – gyanprapti beginners course

Categories: meditation
Wishlist Share
Share Course
Page Link
Share On Social Media

About Course

ज्ञानप्राप्ति कोर्स की जरूरियात

साधक मित्रो,

यहा निचे अलग अलग प्रकार के वीडियो दिए गये है उनके द्वारा आप उपर उठते जायेगे  

जीवन अनंत सम्भावना से भरा हुवा है. मनुष्य जन्म बिचमे है, ये एक पूरी evolution की प्रकिया है. वहा से हम विकसित होकर उपर उठ शकते है, या न्युनस्थिति के कार्य, सोच और अज्ञान के घेरे में फंस कर चेतना की न्युनतम अवस्था का स्वीकार कर लेते है. 

यहा difference केवल हमारे स्व के सम्मलित होने का ही है.

हम जिस पर ज्यादा ध्यान दे वह विकसित होता जाता है.

अगर एक ऐसा घेरा जहा अँधेरा धीरे धीरे बढ़ता जाये, चेतना कम होती जाये. बहुत सारे विपरीत विचार सोच, असंतोष, हताशा, डिप्रेशन, कलुषित भावना चिंता, अनिद्रा और इन सबसे उत्पन्न होती शाररिक बीमारी.

ये कम नही जीवन जहा निरंतर आनंद से भरपूर रहना चाहिए वहा अत्यंत कमजोरी और अधुरप की भावना से युक्त होता जाये.

साधना और हमारी कुछ दिनचर्या में बदलवा से हमारा जीवन बदल शकता है.

जो मुलभुत ज्ञान है वह अगर जाने तो चेतस स्थिति सहज हो जाएगी

चेतन दीप की ये साधना है सभी भीतर आत्मदीप प्रगट हो जो पहले स्वयम को फिर आसपास के महोल को भी चेतना से भर दे ! क्योकि भीतर से जो अस्तव्यस्त है चिंता से त्रस्त है वह बाहर भी उत्पात ही मचाएगा !

भीतर को devlop करे और बाह्य जीवन को बदलता महसूस करे

तो आगे बढ़ते है इस कोर्ष में

 

Show More

What Will You Learn?

  • ज्ञानप्राप्ति क्या है उनकी प्रारंभिक माहिती.
  • उनके benefits. मुलभुत तत्व ज्ञान और ध्यान का पूरा structure जिनके आधार पर ध्यान कर शके. चलते फिरते जीवन के सभी आयामों में चेतना का अनुभव कैसे हो उनकी माहिती.

Course Content

ज्ञानप्राप्ति क्या है उनके benefits