विद्यां चाविद्यां च यस्तद्वेदोभयं सह ।
अविद्यया मृत्युं तीर्त्वा विद्ययामृतमश्नुते ॥ ईशोपनिषद्, मंत्र ११ ॥
ज्ञानप्राप्ति के सभी मित्रो और साधको के लिए बहुत ही जरूरी अलग अलग विषय पर एक नवीनतम विचारो का प्रगटीकरण करने की कोशिश गई है.. एक नई सोच पूरा जीवन बदल देता है साधना में भी एक दिशा अगर विपरीत हो जाये तो कुछ अलग ही हाथ आता है तो यहा ऐसा प्रयास किया गया है की एक सहजता स्थापित हो इतना ही नही एक माहोल खड़ा हो पाए..
-Nileshsri

आखिर क्या है साधना का राज ?-What Is Spiritual Awakening
मनुष्य इस ब्रह्मांड का एक ऐसा लोता प्राणी है जिनके पास बुध्धि है. वह अपनी बुध्धि का इस्तमाल करके अपनी स्थिति के बारेमे सोच शकता है. उन्हें सुधार शकता है. उनका जो आजका जीवन है..

जीवन का एक ऐसा रहस्य जो आज तक हम नही जानते ?-My aim in life
हमे जीवन में क्या करना है ? हमें जीवन क्यों मिला है ? हमारा जन्म क्यों हुवा है ? ये प्रश्न ऐसे है की हरेक को जीवन में कभी कभी तो उठते ही है !! what is the aim of our life. जब कोई जीवन से थक जाये, तब उसे ये सवाल मन ही मन बेचेन कर देता है.

Self awareness necessary in success-स्व जागरूकता सफलता के लिए भी जरूरी
यहा कुछ ऐसी गलतिया जो हम स्वयम करते है और उनका दोष हमारे नसीब पर देते है. वास्तवमे कर्म और उनका फल दोनों एक ही है क्योकि कर्म की परिकव स्थिती ही उनका फल है.
Page [tcb_pagination_current_page] of [tcb_pagination_total_pages]
To experience inner self and use it in our life is Spiritual
वर्तमान समय जो हमारे सामने है वह कसोटी का भी है और opportunity का भी. दिशा का चयन और भीतरिय ज्ञान का जागरण यहा पर जरूरी है. केवल आधारित रहकर कोई सफलता और निंरतर आनंद नही पा शकता. ये सब और इनके अलावा बहुत कुछ जो जीवन में जरूरी है उसमे एक साथ की तरह ये articles है. इतना ही नही अलग अलग वीडियो वाले कोर्षभी है जो समय समय पर साथ देता रहे..